एक जगह मिलेगी खानपान सामग्री और तौलिया-साबुन

देहरादून। रेलयात्रियों को स्टेशन पर खाने पीने से लेेकर तौलिया साबुन और पुस्तक आदि के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ये सब चीजें एक ही स्टॉल पर मिल सकेंगी। रेलवे बोर्ड की मल्टी परपज स्टॉल (एमपीएस) योजना के तहत दून स्टेशन पर भी इसे लागू करने की तैयारी है।


 

दरअसल, रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर एमपीएस खोले जाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कई स्टेशनों पर इसे शुरू भी कर दिया गया है। इसमें प्लेटफार्म पर बने स्टॉल पर 120 से अधिक सामान एक ही जगह मिल सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि स्टॉल के किराए की दरें बहुत बढ़ गई हैं। इसकी भरपाई सभी स्टॉल पर 120 सामान की बिक्री को अनुमति दी जा रही है। इसमें कॉफी, बिस्कुट, पानी, नमकीन, टूथपेस्ट, ब्यूटी क्रीम, साबुन, तौलिया, एंटीसेप्टिक क्रीम, सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी दस्त आदि की सामान्य जरूरी दवाएं, दर्द निवारक क्रीम व स्प्रे, पेपर शॉप और पुस्तकें समेत 120 सामान शामिल होंगे। स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि निर्देश मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।