देहरादून में अध्ययन कर रहे हज़ारों छात्र छात्राओं के भोजन का प्रबंध करे राज्य सरकार-धस्माना

देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट ने दिया जिलाधिकारी को सहायता का प्रस्ताव माई सिटी रिपोर्टर देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार से मांग की है कि देहरादून में डीएवी पीजी डीबीएस एमकेपी एसजीआरआर महाविद्यालयों, विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों व निजी विश्विद्यालयों व विभिन्न कोचिंग सेंटरों में अध्ययनरत उत्तराखंड के विभिन्न पर्वतीय जिलों के छात्र छात्राएं जो किराए के कमरों में रहते हैं और होटलों रेस्टोरेंट के भोजन पर निर्भर हैं उनके लिए तत्काल पैक्ड भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे। प्रेस को जारी बयान में धस्माना ने कहा कि ऐसे छात्र छात्राओं की संख्या हज़ारों में है और पूर्ण लॉक डाउन की वजह से इन छात्र छात्राओं पर भोजन का संकट खड़ा हो गया है।उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह पूर्वक मांग की कि या तो सरकार इन छात्र छात्राओं को इनके घर भेजने की व्यवस्था करे अन्यथा कम से कम इनके भोजन की व्यवस्था तो सरकार को करनी ही चाहिए। धस्माना ने जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से बात की व उनको यह प्रस्ताव भी दिया कि उनका ट्रस्ट देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट डीएवी पीजी ईसी रोड करनपुर सीमेंट रोड ओल्ड डालनवाला क्षेत्र में रह रहे विद्यार्थियों को पैक्ड भोजन उपलब्ध कराने का इछुक है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वे ऐसा कर सकते हैं इसकी अनुमति दे दी जाएगी। धस्माना ने सरकार ने उनको 14 दिन के लिए घर में कोरेन्टीन कर रखा है जिसका अभी बारवां दिन चल रहा है। 30 मार्च से वह जिला प्रशासन की अनुमति ले कर मैदान पर उतर कर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहेंगे।